मधुबनी से आशीष / नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट। मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण समिति के बैनर तले जूली देवी की अध्यक्षता में मधुबनी समाहरणालय के समक्ष अपनी सात सुत्रीय को मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। एम डी एम रसोइयों की उपेक्षा व शोषण के खिलाफ डीएम के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया एम डी एम रसोइयों की हकमारी कर रही है ,केंद्रीय व राज्य सरकार ,सरकारी विद्यालय में वर्षों से कार्यरत रसोइयों की सेवा नियमित करने सम्मानजनक मानदेय का भुगतान करने नियोजित शिक्षकों की तरह वेतन वृद्धि पीएफ सुविधा मेडिकल बीमा भत्ता देने कोरोनावायरस महामारी लॉकडाउन में क्रोटाइन सेंटर में क्रोनायोद्धा के रूप में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों की सेवा करने वाले रसोइयों को पारिश्रमिक राशि भुगतान करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर रसोइया एकता संबंध मध्यान भोजन रसोइयों कल्याण समिति के बैनर तले जिलाधिकारी मधुबनी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
धरना के माध्यम से मांगों की पूर्ति करने के संबंध में सरकारी विद्यालय में कार्यरत एम डी एम रसोइयों की सेवा नियमित की जाए रसोइयों के मानदेय में सम्मान जनक वृद्धि करते हुए न्यूनतम 18000 रुपए मानदेय भुगतान की जाए।
रसोइयों को भी पी एफ और आत्मनिर्भर योजना का लाभ प्रदान की जाए नियोजित शिक्षकों की तरह रसोइयों का वेतन वृद्धि पी एफ बीमा मेडिकल अवकाश भत्ता की सुविधा दी जाए
क्रोना महामारी लॉकडाउन में कोऱना योधा के रूप में कार्य करने वाले व प्रवासी मजदूर की सेवा करने वाले रसोइयों को पारिश्रमिक राशि भुगतान की जाए।
रसोइयों की बकाया परिश्रमिक मानदेय का भुगतान शीघ्र की जाए सेवानिवृत्त के बाद सरकारी कर्मी की तथा पेंशन राशि व सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान की जाए इस अवसर पर योगेंद्र पंडित इंदु कुमार मंडल परशुराम कामत उर्मिला देवी शीला देवी सुनीता देवी रेखा देवी उर्मिला देवी मौजूद थे।