Header Ads Widget

राजद प्रखंड अध्यक्ष मौलाना रफीक आलम रिजवी ने ठाकुरगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों का दौरा कर लोगों से किया मुलाकात


किशनगंज ठाकुरगंज ग्रामीण (संवाददाता) मौलाना अब्दुल जब्बार रिजवी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी विस्तार में जुटी है राजद प्रखंड अध्यक्ष मौलाना रफीक आलम रिजवी ने
ठाकुरगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों का दौरा कर लोगों से किया मुलाकात वहीं उन्होंने लोगों की सुनी मुसीबतें उन्होंने कहा कि हमारे ठाकुरगंज प्रखंड में सही नेता नहीं है इसलिए आज हम लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है जिस दिन हम लोग सही नेता चुनेंगे उस दिन हमको बेरोजगारी से लेकर के स्वास्थ्य तक हमारे सारा परेशानियां खत्म हो जाएगी



वहीं उन्होंने कहा पंचायत कमेटी हुआ मुकम्मल तैयार कार्यकर्ताओं ने हर घर तक राजद के झंडा और तेजस्वी यादव की और एजेंडा पहुंचाने का लिया संकल्प इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मौलाना रफीक आलम रिजवी के अध्यक्षता में राजद में किया शामिल चुरली पंचायत से राजद पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद रफीक आलम उपाध्यक्ष मोहम्मद नूर आलम सचिव शमशाद आलम कोषाध्यक्ष अनवर आलम महासचिव अंजार आलम हाथ गांव पंचायत से चुने गए अध्यक्ष डॉक्टर जुल्फिकार उपाध्यक्ष इफ्तेखार आलम सचिव सलीम कोषाध्यक्ष इसहाक महासचिव शब्बीर आलम सखुआडाली पंचायत से पंचायत अध्यक्ष गुल मोहम्मद उपाध्यक्ष रेजबुल जाकिर आलम जहीरूद्दीन मुस्ताक आलम के इलावा मौलाना रफीक आलम रिजवी की अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने थामा राजद का दामन जिसमें सैकड़ों लोग थे शामिल