Header Ads Widget

प्रखंड के सभी बाल विकास सेविका एवं सहायिकाओं का एक दिवसीय धरना


मधुबनी - मधेपुर से नुर मोहम्मद कासमी : मधेपुर प्रखंड के सभी बाल विकास सेविका एवं सहायिकाओं ने प्रखंड परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया जिसकी अध्यक्षता शकीला बानो ने की बिहार में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने मानदेय के समर्थन में निरंतर हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम करते आ रही है मगर सरकार इनकी मांगों को बराबर नजरअंदाज कर रही है

 इस बार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है सेविका सहायिका ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि यदि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ओं की मांगे पूरी नहीं होती है तो बिहार सरकार के विरोध वोट करेंगे भी और लोगों को प्रेरित भी करेंगे कि वर्तमान सरकार के विरोध वोटिंग करें हम लोगों की मांग पूरी करना सरकार नही जानती है तो हम लोग बदलना जानते है धरना कार्यक्रम के समाप्ति पर एक आवेदन के साथ मांग पत्र संलग्न कर मधेपुर बाल विकास पदाधिकारी सुनीता कुमारी को सौंपा गया