Header Ads Widget

राष्टीय लोक समता पार्टी के द्वारा शिक्षा सुधार को लेकर निकाली गई मशाल जुलूस



मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर शिक्षा सुधार सप्ताह के तहत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया.मशाल जुलूस अंबेडकर चौक उमगांव से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए निकाली गई है.

जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव एवं संचालन रालोसपा के युवा नेता डाॅ संतोष कुमार सिंह ने  इसी दौरान डाॅ संतोष ने कहा कि शिक्षा के सभी मानदंडों पर हमारा बिहार गिरता चला जा रहा है.बिहार में सभी स्तर से शिक्षा निराश और नाराज है.छात्र बेहाल है,अभिभावकों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से लगातार शिक्षा सुधार का सवाल बनाकर अपने पच्चीस सूत्री सुझाव के साथ सड़क पर संघर्ष करती रही है.लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं.इसलिए हमारी पार्टी ने यह तय किया है की शिक्षा सुधार-बटन दबाने का पहला अधिकार अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर अपील करेंगे कि इस बार किसी भी प्रतिनिधि को चुनने का अधार शिक्षा सुधार बनावें तभी अपने बच्चों के भाग्य को बदल सकते हैं क्योंकि नितिश की सरकार के द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया गया है.

कार्यक्रम में मौके पर युवा प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो, दिगम्बर महतो,रौशन कुमार महतो, अवधेश कुशवाहा, रंधीर सिंह, राम उदगार महतो, राजदेव महतो,पुलकित महतो,विजय यादव, राम उमेश ठाकुर, राम आशीष महतो,छेदी मुखिया,राम प्रकाश साह,जय प्रकाश,राजवीर यादव,विनोद कुशवाहा,अमरनाथ सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं भी मौजूद थे.