मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट।
थाना क्षेत्र के बसौली चौक के समीप ट्रक के ठोकर मारने से बाइक सवार की मौत हो गई।लोगों ने घटना के बाद थाना पुलिस को सूचना दिया कि बसौली के निकट एन एच 527 बी में एक अज्ञात युवक को ट्रक ने सड़क पर कुचल दिया है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बाइक सवार क्योटी थाना क्षेत्र के असराहा गांव के मो.गुड्ड का मो.शमीम (42 ) के रुप में पहचान हुई है।बाइक सवार अपने गांव की ओर जा रहा था।ट्रक रहिका की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था।ट्रक के चालक ने ठोकर मार कर ट्रक को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ ही क्षण के बाद घटनास्थल से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।लेकिन बाइक सवार की मौत पहले ही हो चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।