Header Ads Widget

मधुबनी जिले के खुटौना स्थित विधुत पॉवर सब स्टेशन में लगी भीषण आग।


आर एन न्यूज के लिए मधुबनी से आशीष । जिले के खुटौना स्थित विधुत पॉवर सव स्टेशन में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को दूर से दिखाई पड़ने लगी। लोग जहां थे, वहीं से दौड़ पड़े। करीब एक घंटे तक निकलते आग की लपट में एक बड़ा ट्रांसफार्मर जल कर पूरी तरह राख हो गया। दूसरी तरफ भी आग पसरते देख लोगों की चिंता बढ़ने लगी। 

इस आग में देखते ही देखते विधुत पॉवर सव स्टेशन में रखे सामान जल कर राख हो गये। आग परकाबू पाने के लिए अग्नि समनयंत्र वाहन एवं लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग के लगने का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है। विभाग की इस लापरवाही से लाखों की क्षति हुई है।