मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। इंडो नेपाल की सीमा पर तैनात जयनगर अर्राहा 18वीं एसएसबी के जवानों ने गुरुवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान नेपाल के रास्ते जयनगर भारतीय क्षेत्र में बाइक से लाई जा रहे 630 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया ।
पकड़े गए तस्कर की पहचान जयनगर थाना अंतर्गत पच्हर निवासी राधे यादव पिता उपेन्द्र यादव 21 वर्ष दूसरा राजो यादव पिता विष्णुदेव यादव 18 वर्ष जयनगर थाना अंतर्गत वहीं नीतीश कुमार पिता किसुन सहनि लदनिया थाना अंतर्गत जोगिया गांव का निवासी है ।
अर्राहा एसएसबी कैंप इंस्पेक्टर रोहित कटारिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर रोहित कटारिया ने बताया कि एसएसबी के जवानों ने उनके नेतृत्व में पिलर संख्या 265 / 5 से भारतीय क्षेत्र में 630 बोतल नेपाली शराब के साथ एक मोटर साइकिल समेत तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसने के जुगत में था उसे जवानों ने रोककर तलाशी ली तलाशी के दरमियान नेपाल निर्मित 300ml की 630 बोतल नेपाली देसी शराब एवं एक बाइक समेत तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर कैंप लाया।
इस कार्य में जवान कैलाश गुप्ता चंदन महतो भूपेंद्र तोमर सत्यदेेव ओझा विकास कुमार पांडे पटेल हितेश एवं नीतीश कुमार शामिल थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.