मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट । शहर के स्टेशन रोड स्थित मंगला निवास में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिकृत एजेंसी एबी इन्फोटेक व निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण कार्यालय का उदघाटन किया गाया। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए सहायता इंफोटेक के निदेशक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रीपेड मीटर से बिजली की बचत के साथ-साथ उपभोक्ता को और भी कई लाभ मिलेगा। जिले के तकरीबन साढ़े दस लाख विद्युत उपभोक्ताओं के घर में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा।
नियमानुसार मीटर लोगों के दरवाजे पर ही लगाया जाना है। प्रीपेड मीटर को खपत के अनुसार ही रिचार्ज कराना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि रोगमुक्त भारत अभियान के तहत निशुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण जिले में किया जाएगा। मौके पर एबी इन्फोटेक के संचालक अजित कुमार व प्रोजेक्ट मैनेजर केशव कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, लालबाबू साह, इलियास आजाद, राजकुमार सिंह, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, घनश्याम कुमार आदि मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.