मधेपुर से नुर मोहम्मद : मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालिका कोसी नदी के तेज धारा के चपेट में आने से लापता हो गई है जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुट गई है भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा पंचायत निवासी राम बहादुर यादव की पुत्री लाल दाय उस समय कोसी नदी के तेज धारा में बहकर लापता हो गई जब उसकी माता पावर बोट से नदी पार कर अपने खेत देखने चली गई पीछे से उसके 11 वर्षीय पुत्री भी घाट पर पहुंच गई मगर अपने मां को उस पार जाते देख
उसी नदी के घाट पर नहाने लगी उस पार से उसकी मां कई बार आवाज देकर घर वापस हो जाओ कहती रही मगर वह वापस नहीं हुई माता यह समझ करके अपना काम करने लगी कि वह घर वापस हो जाएगी मगर देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तब घर वालों को यह चिंता सताने लगा कि कहीं वह कोसी नदी में तो डूब नहीं गई ग्रामीणों के सहयोग से काफी तलाश किया गया मगर उसका कोई अता-पता नहीं चला
तब दुसरे दिन मधेपुर अनचल अधिकारी पंकज कुमार सिंह को इसकी इत्तला दी जिन्होंने एसडीआरएफ के टीम को वहां पर भेज कर तलाश शुरू करवाया मगर एसडीआरएफ की टीम के काफी मशक्कत के बावजूद भी लाश नहीं मिली जिसको लेकर पूरे भरगामा पंचायत में शोक की लहर है राम बहादुर यादव के कुल 6 बच्चे हैं जिसमें तीन लड़की और 3 लड़के हैं यह सबसे छोटी लड़की थी जो घटना का शिकार हुई
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.