किशनगंज ठाकुरगंज जिला संवाददाता नितेश कुमार वत्स
ठाकुरगंज के चुरली पंचायत अंतर्गत ठाकुरगंज विधायक के द्वारा सरकार भवन काशिलान्यास किया गया मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।
ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के द्वारा चुरली पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया शिलान्यास कार्यक्रम में चुरली पंचायत के मुखिया राजीव पासवान, सरपंच गणेश दास, पंचायत समिति मंजू देवी, इनके अलावा मौके पर कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद दर्जनों की संख्या में आसपास के ग्रामीण भी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे।
पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास होने से चुरली पंचायत के जनप्रतिनिधियों में दिखा खुशी वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के द्वारा कई सड़क नाली विद्यालय के अतिरिक्त भवन, पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया जा रहा है। सड़क नाली निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल ,वहीं ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के द्वारा ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि जिन जिन जगहों पर सड़क नाली की समस्या है सभी समस्या, को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। जदयू विधायक नौशाद आलम के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।