Header Ads Widget

खेमग्रास ने मांगों के समर्थन में निकाली मानव श्रृंखला

मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट। रहिका में खेमग्रास के सदस्य मानव श्रृंखला निकालते हुए भाकपा माले पार्टी से जुड़े खेत ग्रामीण मजदूर संघ के सदस्यों ने प्रवासी लोगों के सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रहिका में मानव श्रृंखला निकाली।खेमग्रास ने किसान महासभा के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार झा एवं माले नेता अनिल सिंह के नेतृत्व में बीडीओ को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रवासी मजदूरों को दस हजार रुपये, रोजगार, राशन कार्ड,आवास सहित बच्चों को पढ़ने की सुविधा देने के मांग का जिक्र किया है।मानव श्रृंखला में दर्जनों लोगों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की।