Header Ads Widget

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत एमएमजीएसवाय के तहत बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने दोनों सड़क का किया शिलान्यास



मधुबनी - कलुआही से सर्मोद कुमार की रिपोर्ट। कलुआही। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत क्योंटा गांव का मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना  अंतर्गत एमएमजीएसवाय के तहत  बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने दोनों सड़क का शिलान्यास किया ।  गांवव क्योटा पीसीसी सरकार का लंबाई 900 मीटर के आसपास है । जिसकी लागत राशि 1 करोड़ 46 लाख है। यह सड़क गांव क्योटा के मो० रज्जाक के घर से शंभू ठाकुर के फर्नीचर दुकान तक निर्माण होना है।