न्यूज़ डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की पटना एयरपोर्ट स्थित पार्टी कार्यालय में अर्जेंट बैठक बुलाई गई । इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा उन्हें चुनाव कि नहीं बिहार की चिंता है साथ ही इन्होंने अपने पार्टी की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भी चर्चा की।
चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार की समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा अगर 6 महीने बाद ही चुनाव होगा तो क्या परेशानी है, चुनाव में जो पैसा सरकार लगाएगी जरूरत है कि उसका इस्तेमाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने में लगाया जाए। मेरी प्राथमिकता जनता को स्वस्थ रखना है चुनाव तो बाद में भी हो सकता है। फिलहाल हमें बिहार में आई बाढ़ एवं कोरोना की चिंता है। उन्होंने कहा हमारी जनता का जो भी मुद्दा होगा उसे हम उठाते रहेंगे।
दरअसल इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी तकरार लगातार जारी है, साथ ही जन अधिकार पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव से इनका मुलाकात करना कई कयासों को जन्म दे रहा है, कहीं ना कहीं बिहार में सियासी उठापटक के संकेत मिल रहे हैं।
माना जा रहा है अगर पप्पू यादव और चिराग पासवान में बात बनती है तो हो सकता है बिहार में कोई थर्ड फ्रंट बन जाए जिसमें सपा, बसपा, समेत कई छोटे दल शामिल हो जाएंगे। दूसरी ओर कयास लगाया जा रहा है कि लोजपा राज्य की नीतीश सरकार से अपना समर्थन वापस लेे सकती है जिससे बिहार चुनाव में एनडीए को एक बड़ा झटका लग सकता है।