Header Ads Widget

पेट्रोल पंप कर्मचारी से अपराधियों ने लूटे लाखों रुपए विरोध करने पर मारी गोली



न्यूज़ डेस्क। राजधानी पटना में बेलगाम होते जा रहे हैं अपराधी । ताजी घटना के बाईपास इलाके के रामकृष्ण नगर थाना की है जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

बताया जा रहा है आज सुबह बिक्री के 6.86 लाख रुपए लेकर पेट्रोल पंप से 2 कर्मचारी यूनियन बैंक रामकृष्ण नगर शाखा में रुपए जमा कराने जा रहे थे। दोनों कर्मचारी बाइक से जा रहे थे। इसमें एक कर्मचारी बाइक चला रहा था तो दूसरा रुपए से भरा बैग लेकर बाइक के पीछे बैठा था।

बैंक पहुंचने से पहले ही एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी बाइक रुकवा कर पेट्रोल पंप कर्मचारी से रुपए लूट लिए जब कर्मचारी द्वारा इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने गोली चला कर एक कर्मचारी को जख्मी कर दिया । गोली कर्मचारी के कमर के पास लगी फिर आराम से लुटेरे बाइक से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल कर्मचारी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी (ईस्ट) जितेंद्र कुमार पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।



कोरोना काल में भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में नहीं चूक रहे। हाल ही में बेऊर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था इसके बाद पत्रकार नगर में आभूषण दुकान में डकैतों ने अपना कहर बरपाया था। पटना में बढ़ती अपराधिक घटना पुलिस के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है।