Header Ads Widget

पटना सिटी में बढ़ती जा रही है कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या





न्यूज़ डेस्क। राजधानी पटना के सिटी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी होती जा रही है।संक्रमित की संख्या अब तक 965 तक पहुंच गई है इसमें 486 एक्टिव केस हैं। बढ़ते कोरोना संकट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।जिस प्रकार पटना सिटी में लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए कंगन घाट के पर्यटन सुविधा केंद्र को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है । इसके लिए यहां 150 मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है ।अनुमंडल अधिकारी राजेश रौशन ने बताया इस आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज ही रखे जाएंगे।

आइसोलेशन वार्ड की जिम्मेदारी गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल को दी गई है यहां तीन शिफ्टों में डॉक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है 28 कमरे वाले तथा एक बड़े हॉल वाले इस आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर जैसी व्यवस्था भी कराई गई है। साथ ही साथ यहां मरीजों को खाना एवं दैनिक जरूरत की सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी।

पटना सिटी संक्रमित इलाके में मुर्गियाचक, खाजेकला थाना पटना सिटी, अशोकचक गली, खाजेकला थाना पटना सिटी, पुआ गली चौक थाना, टेढ़ी घाट खाजेकला थाना, पीर दमड़िया मालसलामी थाना, विष्णु हेरिटेज अपार्टमेंट हाजी गंज चौक थाना, सोनार टोली खाजेकला थाना, बेलवर गंज आलमगंज थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी अगम कुआं थाना, रोड नंबर 7 भागवत नगर अगमकुआं थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी अगमकुंआ थाना, पाटली ग्राम अपार्टमेंट बजरंगपुरी अगम कुआं थाना, अगम कुआं बाजार आलमगंज थाना, मीना बाजार आलमगंज थाना, खाजेकला थाना क्षेत्र गुरहट्टा सदर गली, नून का चौराहा मच्छरहट्टा अशोक राजपथ, चौक जैसे कई इलाके शामिल हैं।