अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया/फारबिसगंज- फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा में लापता निशू कुमार का आज मिला लाश ट्रक ड्राइवर के साथ छाता लाने भेजी निशु की माता गुड़िया देवी 11 तारीख से ही लापता निशु का आज लाश मिला शाहबाजपुर पंचायत वार्ड संख्या 3 भदेसर डॉक्टर प्रेम नाथ मिश्रा के पोखर में मिली लाश। क्षेत्र में फैला सनसनी लोगों में भय व्याप्त है ।
फारबिसगंज डी एस पी सहित फारबिसगंज,बथनाहा थाना ध्यक्ष पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । अनुसंधान चल रहा जल्द होगा पर्दाफाश