Header Ads Widget

बिहार में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, पटना में आंकड़ा 2000 के पार



न्यूज़ डेस्क।  बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना के मामले में राजधानी पटना सबसे आगे है। पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। संक्रमितों में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा शहरी इलाके के लोग शामिल हैं।

में पटना शहर समेत प्रखंडों में 275 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह संक्रमितों की संख्या 2163 हो गई है।

पटना सिटी से करीब 30, मसौढ़ी से 27, पीएमसीएच की चीफ मेट्रॉन समेत छह कर्मी, बुडको के एक अधिकारी के अलावा आईजीआईसी के दो डॉक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

आपको बता दें कि पटना एम्स में भर्ती 15 संक्रमित पटना के हैं।

इनमें अशोक राजपथ, जक्कनपुर और अनीसाबाद से दो-दो, बुडको कार्यालय का एक कर्मी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कृष्णानगर, खाजपुरा, दीघा, गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर से एक-एक संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच में 56 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 40 पटना के रहने वाले हैं।


बिहार में मौत की बात करें तो कल कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ मृतकों की संख्या 146 तक पहुंच गई है। वहीं, पटना सिटी की संक्रमित एक महिला की पटना एम्स में मौत हो गई है। अब जिले में मृतकों की संख्या 21 पर पहुंच गई है।

आपको बता दें की शुक्रवार को पटना जिला प्रशासन ने यहां लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।लेकिन फिर भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा हैं। बिहार में इस संक्रमण से 15000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।