Header Ads Widget

फारबिसगंज विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार होंगे राजा रमण भास्कर उर्फ रंटू मंडल ! दो - दो बार इस सीट से मंडल बिरादरी के पुर्व में भी बने हैं यहाँ के विधायक , इस बार भाजपा युवा नेता रंटू मंडल पर लगाएगी दाव

फारबिसगंज -

अररिया से ज्ञान मिश्रा  की रिपोर्ट। अररिया सांसद माननीय प्रदीप कुमार सिंह के संसदीय चुनाव में तन मन धन से सक्रियता निभाकर उनके जीत में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले युवाओं के आइकॉन राजा रमण भाष्कर उर्फ रंटू मंडल किसी परिचय के मुहताज नहीं हैं ।सामयिक मुद्दे को उठाना इनकी फितरत रही है । इनके हर कार्यक्रम को देख युवा नेतृत्व के मद्दे नजर मंडल बाहुल्य वोटर एवं फारबिसगंज के पूर्वी हिस्सा को ध्यान में रख भाजपा नेतृत्व आसन्न विधानसभा में राजा रमण भाष्कर को उम्मीदवारी देगी । एक -दो टर्म को छोड़ दें तो भाजपा यहाँ से अपने कई सिटिंग विधायक का टिकट काट नए को मौका दिया है 
 
भाजपा के आंतरिक सुत्रों की मानें तो फारबिसगंज विधान सभा  के विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी का भी इस बार  टिकट कटना लगभग तय हो गया है क्योकि पिछ्ले चुनाव में हीं लोगों ने इनका काफी विरोध किया था लेकिन शीर्ष नेतृत्व के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ । चंद कार्यकर्ताओं के बीच घिरे रहने वाली विधायक श्री केशरी व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मधुर संबंध नहीं है । प्रोटोकॉल के तहत किसी योजना के शिलान्यास या उद्घाटन में सांसद का नाम शिलापट्ट में नहीं देने , फारबिसगंज के भव्य कार्यक्रम के बैनर में उनका फ़ोटो नहीं देने से उस समय भी यह मामला गर्म रहा । अखबारबाजी हुई पार्टी की गरिमा को ठेस लगी । पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाने में एक भाजपा विधायक का जो रौल होना चाहिए उनमें ये दिलचस्पी नहीं दिखाए । मिला जुला कर पार्टी कार्यक्रम की गतिविधि में इनकी शिथिलता बतायी गयी । 

राजा रमण भास्कर उर्फ रंटु मंडल विधायक प्रत्याशी फारबिसगंज विधान सभा
राजा रमण भास्कर उर्फ रंटु मंडल विधायक प्रत्याशी फारबिसगंज विधान सभा

पुर्व की कार्रवाई को ध्यान में रख पार्टी इस चुनाव में इन्हें भी टिकट से वंचित कर दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । पार्टी संगठन से मिली जानकारी के अनुसारइस दफे  फारबिसगंज विधान सभा सीट से काफी चर्चित और लोकप्रिय युवा नेता राजा रमण भास्कर उर्फ रन्टू मंडल का भाजपा से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है, ऐसे रंटू मंडल कई बार विधान सभा और लोक सभा का चुनाव लड़ चुके हैं, रंटू मंडल ने वर्तमान राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान को भारी मतों से पराजित कर अपनी माता जी श्रीमति रीता देवी, को मुखिया और मुखिया संघ अध्यक्ष  बनाने में कामयाब भी हुए हैं।

वही विगत लोक सभा के चुनाव में दिन रात एक करके प्रदीप कुमार सिंह जी को जीताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। पुर्व के एक चुनाव में प्रदीप सिंह के लिए बनाए गए  रथ एवं पटना अपने बूते ले गए बसों का बड़ी संख्या आज भी पार्टी व कार्यकर्ताओं के जेहन में है । वर्तमान समय मेँ रंटू मंडल खुद का एक संगठन हनुमान सेना बनाये हुए हैं।हनुमान सेना की मानें तो फारबिसगंज से उत्तर , दक्षिण एवं  पश्चिम विभिन्न राजनीतिक दल उम्मीदवार दिए है किन्तु पुर्व दिशा अछूता रह गया है । हमारे इस संघर्षशील भाजपा नेता भाई राजा रमण भाष्कर को टिकट मिलना तय है ।