न्यूज़ डेस्क। सुशांत सिंह के पटना आवास स्थित राजीव नगर रोड नंबर 6 में एक चौक का नाम सुशांत सिंह चौक रखा गया है। इसके लिए एक बोर्ड भी इस चौक पर लगा दिया गया है जिस पर सुशांत सिंह राजपूत चौक लिखा है। फिलहाल अभी तक पटना नगर निगम की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसका नाम नहीं लगाया गया है मगर सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को देखते हुए पटना नगर निगम आधिकारिक तौर पर यह चौक के नाम पर अपनी मुहर लगा सकती है।
फिलहाल इस बोर्ड को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने लगाया है । इनके अध्यक्ष द्वारा ही यह बोर्ड लगाया गया है । इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के साथ-साथ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे। कुछ फैंस ने सुशांत की अंतिम फिल्म "दिल बेचारा" को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग भी की है।
उधर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से मिलकर सांत्वना देने वालों का सिलसिला जारी है। कई राजनेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक उनसे मिलकर सांत्वना दे रहे हैं तथा इसकी जांच उच्च स्तरीय कराने की भी मांग सरकार से कर रहे हैं। जिससे सुशांत के परिवार के साथ साथ उनके फैंस को भी न्याय मिल सके।
सोशल मीडिया पर भी लगातार लोग उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब उनके जीवन और मौत की मिस्ट्री पर एक फिल्म का भी बनने वाली है। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.