अररिया से ज्ञान मिश्रा |अररिया सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का नवनिर्मित भवन जुलाई में हैंडओवर करते ही ब्लड बैंक चालू हो जायेगा।अस्पताल अधिकारियों ने पिछले माह जून माह के अंत तक ब्लड बैंक चालू हो जाने की बात कही थी मगर कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए भवन निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिये बाधित हो गया था लिहाजा ब्लड बैंक चालू नहीं हो सका। अस्पताल प्रबंधक का मानना है कि जुलाई के पहले पखवाड़े तक ब्लड बैंक चालू होने की प्रबल संभावना है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि दस जुलाई तक भवन हैंडओवर हो जाएगा, इसके तुरंत बाद ब्लड बैंक को चालू कर दिया जाएगा। इसी के साथ दूसरे जिले की अत्मनिर्भरता खत्म हो जाएगी। जरूरतमंदों को पर्याप्त मात्रा में ब्लड मिलने लगेगा। ब्लड के लिए उन्हें दूसरे जिले व शहर जाकर नहीं भटकना पड़ेगा। अररिया में ही मरीजों को पर्याप्त मात्रा में हर ग्रुप का ब्लड आसानी से मिल सकेगा। ब्लड बैंक खोलने के लिए भवन मरम्मती कार्य लगभग पूरा हो चुका है। फिलहाल करीब 33 लाख की आबादी वाले जिले में महज दो ब्लड स्टोरेज सेंटर है, जहां अक्सर ब्लड का टोटा रहता है।
पर्याप्त मात्रा में ब्लड की आपूर्ति नहीं होने के कारण खून के अभाव में प्रसव पीड़िता व मरीजों की जान चली जाती है। ब्लड बैंक खुलने के बाद जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी। अब इसके लिए लोगों को पूर्णिया और विराटनगर जाना पड़ता है। ऐसे तो ब्लड बैंक स्थापना को लेकर विभाग से कई माह पूर्व ही निर्देेेश प्राप्त हो गया था मगर लाईसेंस को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थी अब लाइसेंस बन चुका है