Header Ads Widget

सीमांचल में नशा कारोबार चरम सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक से गांजा बरामद

अररिया /जोगबनी (ज्ञान मिश्रा )

जोगबनी से बथनाहा की ओर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सबार व्यक्ति बच्चा को बचाने के हुआ दुर्घटनाग्रस्त गाडी संख्या BR 38D 2239 से गांजा के पैकट रास्ते में बिखर गया ।

प्रत्यक्षदर्शी के मानें तो कुछ गांजा पैकेट पब्लिक भी लूटें । वहीं से किसी ने थाना को सुचित किया । थाना से पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त गाडी एवं गांजा के पैकट बरामद किया जब्त गांजा सात किलो आठ सो ग्राम बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ