जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगा है वैसे ही सियासी पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है हर एक पार्टी एक दूसरे पर बयानों पर तीर चलाने में जुटी हैं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान देकर राजनीतिक पारा ऊपर चढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कोरोना संकट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 90 दिनों से कहीं गायब है और अब वह स्वयं उन्हें खोजने की सीएम आवास जाएंगे, साथ ही साथ तेजस्वी ने कहा आज बिहार की जनता इस आपदा में त्राहिमाम कर रही है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है आज सुबह के मुखिया किसी बिल में छुपे हुए हैं।अब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है विपक्ष को अब बिहार में अपनी जिम्मेदारी निभानी ही पड़ेगी। यह बयान तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरजेडी कार्यालय पहुंचकर किया।
उन्होंने बिहार सरकार से रोजगार एवं उद्योग को लेकर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है साथ ही कहा है कि अगर पिछले 15 सालों में आप ने कुछ काम किया है तो 15 साल का जवाब तो दे।
जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने हर कार्यकाल में पहले से ज्यादा काम किया है.पहले पांच साल से ज्यादा दूसरे पांच साल में, दूसरे पांच साल से ज्यादा तीसरे कार्यकाल के साढ़े चार साल में. कुछ लोग यह दुष्प्रचार करते हैं कि हमारे पहले कार्यकाल में विकास के ज्यादा काम हुए, जो पूरी तरह गलत है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा अगर अगली बार मौका मिला तो बिहार के हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे।