न्यूज़ डेस्क। बिहार में एक बार फिर आसमानी आफत बनकर व्रजपात से 83 बेकसूरो की जान चली गई है। वहीं काफी लोग झुलस भी गए हैं। पहले से बिहार में कोरोना संकट से लोगों की जान जा रही थी, ऐसे में एक बार फिर नई मुसीबत बन कर व्रजपात ने बिहार में कहर बरसाया है। मौसम विभाग ने पहले ही आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्रजपात में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है, तथा मृतकों के आश्रितों को ₹400000 अनुग्रह राशि देने का आदेश भी दिया है।
व्रजपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चंपारण में 5, सीवान में 6, दरभंगा में 5, बांका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चंपारण में 2, समस्तीपुर में 1, शिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 2, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।