न्यूज़ डेस्क। अपराधियों का हौसला बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है खबर पटना के अनिसाबाद के पंजाब नेशनल बैंक की है जहां बेखौफ अपराधियों ने प्रशासन को चुनौती देकर 60 लाख की लूट की गई है। अपराधियों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ साथ ले गए।
दरअसल आज रोजाना की तरह बैंक में कार्य चल रहा था, तभी 8 से 10 की संख्या में अपराधी आ धमके, सबसे पहले मैनेजर के साथ-साथ बैंक में मौजूद ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया फिर एक रूम में मैनेजर को बंद करके लॉकर की चाबी मांगी गई ,फिर बैंक में रखे लगभग 60 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। इस दरमियान अपराधियों का एक हथियार बैंक में ही छूट गया।
इस घटना के बाद बेऊर थाना, जक्कनपुर थाना सहित आस पास कि पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है । आसपास के सभी इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना से बैंक के कर्मियों में दहशत का माहौल है । चश्मदीदों के मुताबिक कुछ ग्राहकों के साथ भी अपराधियों द्वारा मारपीट की गई है तथा उनके पास से भी पैसे की लूट की गई है।
घटना के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा डीएसपी फुलवारी संजय पांडे मौके वारदात पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। जक्कनपुर थाने को भी इस कार्य में लगाया गया है । एसएससी का कहना है अपराधी जल्द से जल्द पकड़ लिए जाएंगे।