जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी से पहले से ही परेशान है ऐसी स्थिति में भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने बिहार-नेपाल सीमा पर अचानक से फायरिंग शुरू कर दी है। फायरिंग की यह घटना भारत नेपाल सीमा में लगे जानकीनगर बॉर्डर की है।
रोजाना की तरह भारत सीमा पर मजदूर एवं किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी सशस्त्र नेपाल पुलिस बल के जवान अचानक से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलाें को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है। फिलहाल बॉर्डर पर दोनों देश की पुलिस तैनात है।
भारतीय सीमा पर मौजूद मजदूर एवं किसानों ने बताया कि खेतों में काम करने गए मजदूर विकेश कुमार, उमेश राम, उदय ठाकुर को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने खेतों में काम करने से रोका जिसका विरोध किसानों ने किया इसके बाद नेपाल पुलिस के जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद गांव के लोग इधर-उधर भागने लगे इस गोलाबारी के बाद सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा के बल भी अलर्ट हो गए हैं तथा गांव वालों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिला रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.