मुंबई में फंसे मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में भेजने वाले सोनू सूद गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खासकर प्रवासी मजदूर के बीच एक रियल हीरो से कम नहीं है। सोनू सूद ने भी अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है जो भी प्रवासी उनसे बात करना चाहे वह इनसे बात कर सकता है, साथ ही साथ उन्होंने एक हेल्प नंबर भी जारी किया है। जिस पर कोई भी मुंबई या महाराष्ट्र में फंसा हुआ कोई भी प्रवासी मदद ले सकता है।
बताते चले सोनू सूद ने अभी तक हजारों मजदूरों को जो कि मुंबई में फंसे हुए थे, उनको उनके घर तक पहुंचाने के लिए कई बसें चला रखी थी। इसके साथ साथ उनको खाने पीने की व्यवस्था करवाई थी । इनके इस काम से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते दिखे थे।
लोगों ने ट्विटर के माध्यम से अपने प्रिय सुपर हीरो से संपर्क किया था इसका जवाब भी लगातार सोनू सूद दे रहे थे।
बिहार के लोग ने तो सोनू सूद के इतने दीवाने हो चुके हैं कि सिवान में सोनू सूद मूर्ति बनाने की तैयारी भी कर रखी है इसकी खबर सोनू सूद को जब लगी तो इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा कि भाई इस पैसे से गरीबों की मदद करना। एक फैन ने तो सोनू सूद के पुराने दिनों का 420/- का रेलवे का मंथली पास भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। साथ ही साथ फैन ने लिखा है कि सोनू सूर खुद गरीबी के दौर से गुज़रे हैं इस लिए उन्हे गरीबी का अहसास है। हालांकि सोनू सूद को भी अपने पुराने संघर्ष के दिन याद हैं। इस पोस्ट पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, जिंदगी गोल है।
सोनू सूद के इस काम की सराहना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी की है और व्यक्तिगत रूप से उन्हें फोन करके तारीफ की। 46 वर्षीय सोनू सूद ने फिल्म सिंह इस किंग, सिम्बा, किम्बा और दबंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था।