बिहार सरकार फैसला लिया है कि दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी ODD (विषम) एवं EVEN (सम) नंबर के आधार पर अब गाड़ियों का परिचालन होगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए आपातकालीन प्रबंधन ग्रुप की आज बैठक आयोजित की गई।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यातायात से संबंधित कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए इसमें बिहार में पहली बार ODD (विषम) एवं EVEN (सम) के आधार पर गाड़ियों का परिचालन है।
इसके तहत जिस रजिस्ट्रेशन संख्या का अंतिम अंक 1,3,5,7 अथवा 9 होगा, उसे ODD नंबर कहा जाएगा। उसी प्रकार जिस रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम अंक 0,2,4,6 अथवा 8 होगा उसे EVEN नंबर कहा जाएगा।
सोमवार, बुधवार, एवं शुक्रवार को ODD नंबर के वाहन चलेंगे तथा मंगलवार, गुरुवार ,शनिवार एवं रविवार को EVEN नंबर के वाहन चलेंगे। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह सारी व्यवस्था दिनांक 20/05/2020 से लागू हो जाएंगी।
उधर टैक्सी कैब ओला उबर आदि का परिचालन जिला के अंदर ही होगा, इसमें ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी, इसके लिए जिला अधिकारी द्वारा निर्गत पास या स्पेशल ट्रेन का रेलवे टिकट
के आधार पर होगा।
जिला के अंदर विभिन्न मार्गों पर ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा टैक्सी आदि के किराया का निर्धारण भी जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोग रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ओला, उबर की टैक्सी से घर जा सकेंगे. इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है. दिल्ली, मुंबई या अन्य शहरों से आने से पूर्व ही बुकिंग करा सकते हैं.
बाइक टैक्सी परिचालन प्रतिबंधित है ।
साथ ही साथ containment zone की सीमा में पूर्व से चल रहे प्रतिबंध लागू रहेंगे।
ध्यान रहे सभी परिवहन के साधनों में ड्राइवर एवं यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।