Header Ads Widget

चौकीदार से उठक- बैठक कराने वाले अधिकारी का हुआ तबादला


बिहार के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें अधिकारी मनोज कुमार अपने अफसर होने का धौंस जमाते हुए गाड़ी चेकिंग के दौरान होमगार्ड के गणेश तात्मा को उठक- बैठक करवाते दिखे थे, इसके बाद होमगार्ड जवान ने जमीन पर झुक कर अधिकारी से माफी भी मांगी थी, जिसका वीडियो बिहार सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया था।
 बिहार के मानव अधिकार आयोग इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अररिया के डीएम और एसपी को नोटिस भी जारी किया था साथ ही साथ बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे को भी बीच में आना पड़ा था उन्होंने भी इस घटना पर नाराजगी जताई थी तथा डीजीपी ने इसको लेकर ग्रामीण पुलिस से खुद माफी भी मांगी, तथा उन्होंने होमगार्ड के जवान से फोन पर बात भी की ।
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अफसर अफसर को सजा के तौर पर अररिया से हटाकर पटना के उपनिदेशक ट्रेनिंग मे लाया गया है ताकि जांच प्रभावित ना हो सके उन्होंने कहा की अधिकारी पर कार्रवाई जारी रहेगी मनोज कुमार के खिलाफ एफ आई आर पहले ही दर्ज करवा दी गई है।