Header Ads Widget

पांचवे दिन भी चला अभाविप का मिशन आरोग्य रक्षक अभियान



नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा चल रहे सात दिवसीय मिशन आरोयग्य रक्षक अभियान के पांचवे दिन अभाविप कार्यकर्तओं के छह टीम के द्वारा एक साथ अलग अलग स्थानों पर जाकर मिशन आरोग्य रक्षक अभियान तहत के थर्मल सकैनिंग और ऑक्सीजन लेवल का जांच किया गया. जिसमें तेतरी गांव में कार्यक्रम प्रमुख विभूति झा के नेतृत्व में, हरनाथ चक में प्रिया कुमारी के नेतृत्व में, नया टोला में राहुल शर्मा के नेतृत्व मे, नवटोलिया में ब्यूटी कुमारी के नेतृत्व में , नवगछिया में कोमल राज के नेतृत्व में, जमुनियां में सुप्रिया कुमारी के नेतृत्व में, एवं मकन्दपुर में विश्वजीत चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. साथ ही पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा नवगछिया के आस पास के गांव में कुल 51 पौधा लगाया गया. अभाविप के नगर मंत्री विश्वास वैभव ने बताया कि आज कार्यक्रम के पांचवें दिन को महा अभियान के तौर पर कार्यक्रम चलाया गया. साथ ही साथ नवगछिया अनुमंडल परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने युवाओं को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह, नगर मंत्री विश्वास वैभव, नगर सह मंत्री कृष्ण कुमार,नगर सोशल मीडिया प्रभारी विभूति झा,कला मंच प्रमुख विश्वजीत चौधरी, एसएफएस प्रमुख ब्यूटी कुमारी, शिवम झा, सुमित चौधरी,राहुल राज, सुजीत चौधरी, रुचि कुमारी, मधू कुमारी इत्यादि अलग अलग जगह पर उपस्थित थे.