रंगरा - रंगरा चौक प्रखंड के दो पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के बाद देर शाम मतगणना के बाद सधुवा चापर पंचायत से राजेश्वर प्रसाद यादव निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को पराजित किया है. तीनटेंगा दियारा दक्षिण से सिकेन्द्र दास निर्वाचित घोषित किए गए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी विनोद कुमार मंडल को पराजित किया है. देर शाम निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दोनों प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की घोषणा की है. इससे पूर्व दोनों पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड व अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी चुनाव के दौरान बूथों का जायजा लेते रहे.
नारायणपुर - प्रखंड के नगरपारा उत्तर, भवानीपुर रायपुर, बलाहा, मधुरापुर, आशाटोल में सोमवार को पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण रहा चुनाव के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार ने मतaदान केंद्र का निरीक्षण किया मतदान के दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार, बीसीओ ब्रजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार , भवानीपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार सभी बूथों का जायजा लेते रहे निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हरमोहन कुमार ने बताया की पॉचों पैक्स नारायणपुर में 60 प्रतिशत मतदान का वोटिंग हुआ. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में मतदान बाद 6:30 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई मतगणना के दौरान नगरपारा उत्तर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए साहेब यादव ने अशोक यादव को 160 मतों से पराजित कर विजयी हुए. रायपुर भवानीपुर पैक्स से गौतम सिंह ने प्रसन्न कुमार को 165 मतों से, पराजित कर विजयी हुए सिंहपुर पूरब मधुरापुर पैक्स से सुभाष यादव ने मनोज साह को 104 मतों से पराजित कर तीसरी बार लगातार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. बलाहा पैक्स से अशोक सिंह ने अनिल सिंह को 192 मतों से पराजित कर तीसरी बार लगातार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. आशाटोल पैक्स से महाराज शर्मा ने शालीग्राम शर्मा को 268 मतों से पराजित कर विजयी हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हरमोहन कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया. मतगणना के दौरान बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई हसीन अहमद खान, एएसआई रवि कुमार, एएसआई सुभाष यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे.
गोपालपुर - सैदपुर पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. सोमवार को दिन में मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. देर शाम मतगणना हुई. कुल 777 वोट पड़े. अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार 571 वोट मिले. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 191 वोट मिले. मतदान व मतगणना को लेकर दिन भर गहमागहमी बनी रही. उल्लेखनीय है को सदस्य पद का चयन निर्विरोध हो गया है. सदस्य पद के लिए विभा देवी, रतन मण्डल, रितेश कुमार, नंदिनी देवी, अविनाश कुमार, निगम झा, महेंद्र हरिजन का चयन निर्विरोध हो चुका है. विजयी प्रत्याशी को देर रात प्रमाणपत्र दिया गया. समर्थक सहजानंद कुमर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कुवार, गौरी कुंवर, रविरंजन कुमार, जयनंदन कूमर, विजेंद्र कुमार, प्रभाष कुमार, सुशील कुमार, दिनकर कुमार आदि ने खुशी जताते हुए कहा कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास होगा.
नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तीनों पैक्स में ऑल ओवर 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही संध्या समय नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार की दे रेख में मतगणना की प्रक्रिया आरंभ हुई. सवर्प्रथम खैरपुर कदवा पंचायत के पैक्स की मतगणना हुई. जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर पंकज जायसवाल विजय हुए. इन्हें कुल 821 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहे हरिश्चंद्र मंडल को 132 मत प्राप्त हुए. जबकि 49 मत रद्द घोषित किए गए. खैरपुर कदवा पंचायत में कुल 1467 मतदाताओं में 999 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जमुनिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह विजई हुए. इन्हें कुल 699 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहे मुकेश सिंह को 232 मत प्राप्त हुए. जबकि 36 मत रद्द घोषित किए गए. जमुनियां पंचायत में कुल 1914 मतदाताओं में 967 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ढोलबज्जा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर खोखा मंडल विजई हुए. इन्हें कुल 267 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहे कुमार रामानंद सागर को 232 मत प्राप्त हुए. जबकि 33 मत रद्द घोषित किए गए. ढोलबज्जा पंचायत में कुल 1521 मतदाताओं में 895 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी निर्वाचित हुए नए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देखकर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
प्रतिनिधि गोपालपुर - सैदपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर अभय कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका ने देते हुए बताया कि अभय कुमार को 571 मत व इनके निकटतम प्रतिद्वंदी विभाष कुमार भारती को 191 मत प्राप्त हुए. तिनटंगा करारी व बाबू टोला कमलाकुंड पैक्स चुनाव का परिणाम समाचार लिखे जाने तक घोषित नहीं किया गया है.