औरंगाबाद जिले के अंतर्गत ओबरा प्रखंड के बभनडीहा पंचायत में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने एवं नए राशन कार्ड को बनाने का काम स्थानीय डीलर के द्वारा किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बबनडीहा के विभिन्न गांव में जाकर स्थानीय डीलर 28 फरवरी तक आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का काम करेंगे ,स्थानीय डीलर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जिन्हें भी आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करना है या राशन कार्ड बनवाना है इस समय अवधि में आकर आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करा लें,
इस कार्य के लिए लाभुकों को जिनका अप्लाई किया हुआ है वह आवेदन रसीद, सभी परिवार के सदस्य का आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं परिवार के सारे सदस्य का संयुक्त फोटो ,और जिसके नाम से राशन कार्ड बनेगा उसका बैंक अकाउंट का फोटो कॉपी, और प्राप्तांक (क) फार्म लाना है और जिन्हें नया राशन कार्ड बनवाना है उन्हें आवासीय जिनके नाम से राशन कार्ड बनेगा और घर में सभी लोगों के परिवार सदस्य का आधार कार्ड का फोटो कॉपी ,और संयुक्त परिवार का फोटो एवं जिसके नाम से राशन कार्ड बनेगा उनके बैंक अकाउंट का फोटो कॉपी, और प्राप्तांक( ख) फार्म लाना है इसके बाद आरटीपीएस काउंटर अंचल कार्यालय में जमा करना है।